
नारनौल, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के गांव पाटेकरा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को ‘तंबाकू मुक्त पीढ़ी की ओर’ विषय पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस मौके पर रेडक्रॉस से डिवीजनल कमांडर टेकचंद यादव भी मौजूद रहे।
रैली को स्कूल प्राचार्य ब्रह्म प्रकाश दहिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के माध्यम से पटीकरा गांव एवं रेलवे स्टेशन मार्ग पर नारों और स्लोगन के माध्यम से आमजन को तंबाकू के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक किया गया।
प्राचार्य ने कहा कि स्वस्थ और ऊर्जावान जीवन के लिए तंबाकू मुक्त जीवन अपनाएं। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि आप इस तंबाकू मुक्त अभियान से जुड़कर अपने परिवार व युवाओं को भी प्रेरित करें। कार्यक्रम संयोजक पवित्रा यादव प्राथमिक सहायता प्रवक्ता ने बताया कि स्कूल चुनौती तंबाकू मुक्त पीढ़ी विषय से संबंधित विभिन्न कविता, स्लोगन, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताएं करवाई गई। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यालय में नशा मुक्त समाज के प्रति जागरूकता फैलाना और तंबाकू सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति सजग करना है। इस मौके पर सत्यवीर सिंह ब्रिगेड ऑफिसर, जितेंद्र कुमार ब्रिगेड ऑफिसर, संजय सैनी, अंकित कुमार, प्रीतम बागड़ी, पृथ्वी सिंह आदि मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
