Haryana

नारनौलः सेवा अभियान के तहत सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन

हकेंवि में स्वच्छता की शपथ लेते हुए प्रतिभागी।

नारनाैल, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) महेंद्रगढ़ में स्वच्छता ही सेवा व एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को स्वच्छता कर्मियों हेतु सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई व स्वास्थ्य केंद्र के साझा प्रयासों से आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर को विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने विश्वविद्यालय परिसर मेें कार्यरत विभिन्न सफाई कर्मियों न अन्य सहयोगियों की स्वास्थ्य जांच हेतु उपयोगी बताया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के समकुलपति प्रो. पवन कुमार शर्मा व कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार की उपस्थिति में प्रतिभागियों ने स्वच्छता की शपथ ली।

विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित इस शिविर का उद्घाटन करते हुए समकुलपति प्रो. पवन कुमार शर्मा ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान हम सभी को स्वच्छ भारत के निर्माण में योगदान का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने इस अभियान में सभी सहभागियों के सक्रिय योगदान का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में स्वच्छता बनाए रखने में सफाई मित्रों की भूमिका महत्त्वपूर्ण है और हम सभी उनके आभारी हैं।

विश्वविद्यालय की चिकित्सा अधिकारी डॉ हिना यादव ने बताया कि इस शिविर के माध्यम से विश्वविद्यालय में कार्यरत स्वच्छता कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच कर आवश्यक परामर्श उपलब्ध करवाया गया। उन्होंने बताया कि शिविर में 52 स्वच्छता कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच की गई और उन्हें स्वच्छता किट भी उपलब्ध करवाई गई। डॉ. हिना ने बताया कि इस आयोजन में विश्वविद्यालय में एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के संयोजक प्रो राजेंद्र प्रसाद मीना, प्रो पायल कंवर चंदेल, स्वच्छ भारत अभियान के नोडल ऑफिसर डॉ तरुण कुमार, एक्स एन गौरव कुमार, जेई अंतिल सिंह व विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केंद्र के सभी कर्मचारियों सहित एनएसएस के संयोजक डॉ प्रदीप, डॉ नीलम, डॉ युधवीर, डॉ मुकेश उपाध्याय भी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top