Haryana

नारनौल: राजस्थान के युवक की जोहड़ में डूबने से मौत

नारनौल, 20 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जिले के नांगल चौधरी क्षेत्र में जोहड़ में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान राजस्थान के कोटपूतली जिले के कोहराना गांव निवासी 26 वर्षीय संजय कुमार के रूप में हुई है। एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शनिवार सुबह शव को जोहड़ से बाहर निकाला।

मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के कोटपूतली जिले के बहरोड़ के पास गांव कोहराना निवासी संजय कुमार शुक्रवार शाम को घर से यह कहकर निकला था कि वह हरियाणा के गांव आकोली से पशु चारा लेने जा रहा है, लेकिन रातभर घर नहीं लौटा।

ग्रामीणों ने नांगल चौधरी के इकबालपुर नंगली गांव के जोहड़ में बाइक और कपड़े पड़े देखे तो अनहोनी की आशंका हुई। संजय का छोटा भाई दशरथ भी मौके पर पहुंचा और पुलिस को सूचना दी गई। शुरुआत में स्थानीय पुलिस ने तलाशी की, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया। गोताखोरों को पानी में ज्यादा चिकनाई होने के कारण काफी दिक्कत आई। नाव की मदद से घंटों तलाशी अभियान चलाया गया।

आखिरकार कई घंटे की मशक्कत के बाद शनिवार सुबह टीम ने शव को जोहड़ से बाहर निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नारनौल के नागरिक अस्पताल में भेज दिया है। नांगल चौधरी के एसएचओ भगत सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और सहायता के लिए एसडीआरएफ टीम को बुलाया। शव को कड़ी मशक्कत के बाद जोहड़ से बाहर निकाला गया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नारनौल के नागरिक अस्पताल में भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top