Haryana

नारनौल: प्रजापत समाज ने मांगों को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन

नारनौल, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । महेंद्रगढ़ में प्रजापत समाज के लोगों ने मंगलवार को प्रधान इंद्रसिंह के नेतृत्व में विधायक कंवर सिंह यादव को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। विधायक कंवर सिंह यादव ने प्रजापत समाज के लोगों को उनकी उचित मांगों को जल्द पूरा करवाने का आश्वासन दिया। प्रजापत समाज के प्रधान इंद्रसिंह ने बताया कि उनकी प्रमुख मांग है कि महेंद्रगढ़ जिले में एक चौराहे का नाम महाराजा दक्ष प्रजापति के नाम पर रखा जाए और वहां उनकी प्रतिमा स्थापित की जाए। उन्होंने कहा कि इससे प्रजापत समाज का मान बढ़ेगा। इसके अलावा उन्होंने समाज से जुड़े विकास कार्यों, शिक्षण संस्थानों में फीस माफी योजना आदि विभिन्न मांगों को भी ज्ञापन में शामिल किया है।

विधायक कंवर सिंह यादव ने प्रजापत समाज के लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी उचित मांगों को प्राथमिकता के साथ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी तक पहुंचाया जाएगा और जल्द से जल्द समाधान करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रजापत समाज हमारी संस्कृति और मेहनतकश परंपरा का महत्वपूर्ण हिस्सा है। इन मांगों को सरकार तक पहुंचाकर समाधान करवाना मेरी जिम्मेदारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top