Haryana

नारनौल: नेहा ने सीए पास कर गांव धौलेड़ा का नाम किया रोशन

नारनौल, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के गांव धौलेड़ा की बेटी नेहा यादव ने सीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर गांव का नाम रोशन किया है। रविवार को घोषित परिक्षा परिणाम में नेहा ने 331 स्कॉर प्राप्त किया है।

गांव में रहकर अपने परिवार के साथ घर के कामों में हाथ बंटाते हुए नेहा यादव ने इस मुकाम को हासिल किया है। नेहा के पिता सतीश कुमार फौज से सेवानिवृत्त होने के बाद अब खेतीबाड़ी करते हैं। सीए की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली नेहा यादव ने कहा कि बचपन से ही कॉमर्स में उसकी रुचि थी और उसने अपनी इस फील्ड को चुना, जिसमें परिवार और उसके शिक्षकों ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि परिवार और अध्यापकों के सहयोग से आज इस मुकाम को हासिल किया है, साथ ही दादी का प्यार भी इस मुकाम को हासिल करने में अहम रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि एक सामान्य परिवार में रहने वाली नेहा ने यह साबित कर दिया कि अगर किसी चीज को पाने की चाह और इच्छाशक्ति मजबूत हो तो उस चीज को पाना नामुमकिन नहीं है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top