
नारनाैल, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़ में दोहान नदी क्षेत्र में वाटर रिचार्ज प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। इस मौके पर महेंद्रगढ़ के विधायक कंवर सिंह यादव तथा केंद्रीय विश्वविद्यालय में कुलपति प्रोफेसर टंकेशवर कुमार भी मौजूद रहे।
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़ में सिंचाई विभाग ने तीन डैम तैयार किए हैं, जिनका मंगलवार को विधिवत उद्घाटन हुआ। इस प्रोजेक्ट पर एक करोड़ 21 लाख रुपये खर्च हुए हैं। साथ ही 1200 मीटर क्यूब चैनल बनाई गई है। करीब डेढ़ किलोमीटर में 600 एमएम की पाइपलाइन डाली गई है। अब बारिश में विश्वविद्यालय के वाटर स्टोरेज टैंकों को भरा जा रहा है।
सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में चल रही हरियाणा सरकार पानी को लेकर बहुत गंभीर है। सरकार ने दक्षिणी हरियाणा की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए जल संरक्षण के लिए ये अहम प्रोजेक्ट यहां दिए हैं। इससे जल स्तर में सुधार होगा।
महेंद्रगढ़ के विधायक कंवर सिंह यादव ने कहा कि हरियाणा सरकार प्रत्येक क्षेत्र में समानुपातिक विकास करवाने को प्रतिबद्ध है। सिंचाई विभाग के एसई राजेश खत्री ने सभी प्रोजेक्ट के बारे में मुख्य अतिथि को जानकारी दी।
इस मौके पर महेंद्रगढ़ से एसडीएम अनिल कुमार यादव, हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर सुनील कुमार, एक्सईएन प्रमोद शर्मा, एक्सईएन आशुतोष यादव के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
