
नारनौल, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पूर्व मंत्री एवं विधायक ओम प्रकाश यादव ने सोमवार को गांव ढाणी बाठोठा में लगभग सात करोड़ 25 लाख रुपये की सौर आधारित सूक्ष्म सिंचाई परियोजना एवं 14 कृत्रिम पुनर्भरण बोरवेल संरचनाओं का उद्घाटन किया। यह परियोजना 511 एकड़ कृषि भूमि को कवर करेगी। इससे सैकड़ों किसानों को सीधा लाभ मिलेगा।
विधायक ओम प्रकाश यादव ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में चल रही हरियाणा सरकार किसानों को सुविधाएं देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। पिछले 10 वर्षों में सरकार के प्रयासों से कृषि क्षेत्र में काफी क्रांति आई है।
उन्होंने कहा कि सूक्ष्म सिंचाई तंत्र किसानों को कम पानी में अधिक उत्पादन की तकनीक प्रदान करता है। यह फसल को जरूरत के अनुसार बूंद-बूंद पानी पहुंचाता है। सौर आधारित तकनीक से सिंचाई होने के कारण किसानों को बिजली पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा और उनकी लागत भी घटेगी।
उन्होंने कहा कि कृत्रिम पुनर्भरण संरचनाएं भूजल स्तर को बढ़ाने में सहायक होंगी। इन बोरवेलों के माध्यम से वर्षा जल सीधे धरातल में समाहित होगा, जिससे आने वाले वर्षों में जल स्तर बढ़ेगा। इस मौके पर मिकाडा एक्सईन सोनित राठी, एसईपीओ पवन कुमार ,पंचायती राज एसडीओ प्रदीप यादव, बिजली विभाग से एसडीओ लोकेश कुमार, एसडीओ पंकज, जेई दीपक, नितिन, सरपंच नरेश कुमार और गांव के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
