Haryana

नारनौल को वाटर रिचार्ज के क्षेत्र में मिली करोड़ों की सौगात

रिचार्ज परियोजनाओं का उद्घाटन करते सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह।

-सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने किया परियोजनाओं का उद्घाटन

नारनाैल, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । अटल भूजल योजना के तहत भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने वाटर रिचार्ज के क्षेत्र में जिला को कई बड़ी सौगात दी। सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने मंगलवार को कई महत्वपूर्ण जल संरक्षण और सिंचाई परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया। इन परियोजनाओं का उद्देश्य क्षेत्र में जल संरक्षण को बढ़ावा देना, भूजल स्तर को रिचार्ज करना और किसानों के लिए सिंचाई सुविधाओं में सुधार करना है।

परियोजनाओं के तहत जड़वा डिस्ट्रीब्यूटरी के 8.830 एल पर 460 लाख 13 हजार रुपये की लागत से यह योजना जल संरक्षण और भूजल स्तर को रिचार्ज करने के लिए है। इससे पथरवा, जवाहरनगर और नंगला गांवों के 600 एकड़ क्षेत्र को लाभ होगा।

वहीं जड़वा डिस्ट्रीब्यूटरी के 5.680 किमी/एल पर 258लाख 63 हजार रुपये की लागत से निर्मित यह टैंक स्प्रिंकलर प्रणाली के माध्यम से सिंचाई सुविधाएं प्रदान करेगा। इसका उद्देश्य फसल सिंचाई, जल संरक्षण और भूजल स्तर को रिचार्ज करना है। इससे जड़वा गांव के 450 एकड़ क्षेत्र को लाभ होगा। माधोगढ़ डिस्ट्रीब्यूटरी के 5.600 किमी/आर पर 150 लाख नौ हजार रुपये की लागत से यह परियोजना स्प्रिंकलर प्रणाली के माध्यम से सिंचाई प्रदान करेगी। साथ ही जल संरक्षण और भूजल रिचार्ज में भी मदद करेगी। इससे डालनवास गांव के 300 एकड़ क्षेत्र को लाभ होगा।

माधोगढ़ डिस्ट्रीब्यूटरी से 146 लाख 73 हजार रुपये की लागत से यह परियोजना माधोगढ़, डालनवास और राजावास गांवों में जल संरक्षण और भूजल रिचार्ज सुनिश्चित करेगी। इसके साथ ही माधौगढ़ में चार एकड़ में बने वाटर स्टोरेज टैंक कि आरसीसी पाइप लाइन को रजवाहे से जोड़ने के निर्माण कार्य का भी उद्घाटन किया। इन परियोजनाओं से 650 एकड़ क्षेत्र को लाभ होगा।

माधोगढ़ ब्रांच के 7.100एल किमी पर 26 लाख दो हजार रुपये की लागत से यह परियोजना मंडियाली गांव के तालाब को भरने और भूजल स्तर को रिचार्ज करने में मदद करेगी। इसी प्रकार सतनाली फीडर से अतिरिक्त बाढ़ के पानी को रिचार्ज और सिंचाई के उद्देश्य से छोड़ने के लिए 237 लाख 28 हजार रुपये की लागत से दबाव वाली एचडीपीई पाइपलाइन बिछाई जाएगी। इससे गढ़ी और बास गांवों के 400 एकड़ क्षेत्र को लाभ होगा।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top