नारनौल, 30 जून (Udaipur Kiran) । नालसा योजना के तहत निशुल्क एवं सक्षम विधिक सेवा-2010 के तहत न्यायिक कॉम्पलेक्स नारनौल में लोगों को कानूनी सहायता देने के लिए साेमवार काे फ्रंट ऑफिस स्थापित किया गया है। सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नीलम कुमारी ने यह जानकारी दी। इसमें कोई भी व्यक्ति निशुल्क कानूनी जानकारी ले सकता है।
फ्रंट ऑफिस में जुलाई में अधिवक्ता विजय कुमार व सुधीर कुमार लोगों को कानूनी जानकारी देंगे। इसी प्रकार अगस्त में अधिवक्ता सुरेश कुमार व अजय कुमार पांडेय तथा सितंबर में अधिवक्ता अनुप्रिया व विजय कुमार लोगों को कानूनी जानकारी देंगे। इसमें कोई भी नागरिक सुबह 9:30 बजे से सायं 5 बजे तक कानूनी सलाह व सहायता ले सकता है। उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय के दूरभाष नंबर 01282-250322 पर भी आमजन फोन कर कानूनी जानकारी ले सकते हैं। इसके अलावा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के हेल्पलाइन नंबर 15100 पर भी फोन कर कानूनी जानकारी ले सकते हैं।
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
