नारनाैल, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । नारनौल में गुरूवार शाम को एक युवक ने घर में घुसकर एक महिला का गला दबा दिया। महिला के चिल्लाने पर घर की अन्य महिलाएं भी वहां पर आ गई। इस दौरान मौके का फायदा उठाकर वह युवक महिलाओं को धक्का देकर वहां से भाग गया। महिलाओं द्वारा शोर मचाने पर पड़ोस के लड़कों ने युवक का पीछा कर दबोच लिया। जिसके बाद उसको पुलिस के हवाले कर दिया गया। इस बारे में महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार मोहल्ला शिवाजी नगर की रहने वाली महिला शकुंतला देवी ने बताया कि गुरूवार शाम को वह अपने घर पर थी। उसकी पुत्रवधू व उसकी पांच साल की पोती बाथरूम में गई हुई थी। इसी दौरान घर में गांव पटीकरा का राहुल नामक युवक घुस गया। उसने उसके गले को दबा लिया। जब वह जोर से चिल्लाने लगी तो उसने मूंह को भी दबा दिया। जैसे तैसे उसने उसका हाथ हटाकर शोर मचाया तो उसकी पुत्रवधू उसकी आवाज सुनकर वहां पर पहुंच गई।
इस पर वह उसको धक्का देकर वहां से भाग गया। जब वह भाग रहा था तो पड़ोस में काम कर रहे युवकों ने उसको देख लिया। जिसके बाद उसका पीछा करके उसको तालाब बहादुर सिंह के नजदीक स्थित रामानंद राधेश्याम धर्मशाला के पास दबोच लिया। जिसके बाद युवाओं ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस बुलाई। इसके बाद आरोपी युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस जांच में जुटी है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
