Haryana

नारनौलः कर्मचारियों ने परिषद कार्यालय में चलाया सफाई अभियान

जिला परिषद के कर्मचारियों के साथ मिलकर कार्यालय परिसर की साफ-सफाई करते जिला परिषद के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार।

नारनाैल, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । नारनौल जिला परिषद कार्यालय में शुक्रवार को जिला परिषद के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार की अध्यक्षता में सभी कर्मचारियों ने मिलकर कार्यालय परिसर की साफ-सफाई की और ‘स्वच्छता’ को अपने जीवन का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया।

जिला परिषद के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार ने कहा कि हरियाणा सरकार का अभियान ‘हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता’ यह कदम सराहनीय व प्रेरणादायक है क्योंकि यह सिर्फ एक सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि स्वच्छता को एक जन-आंदोलन बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी उदय सिंह ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ‘स्वतंत्रता का उत्सव-स्वच्छता के संग’ मनाना है।उन्होंने खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों के साथ एक बैठक में निर्देश दिए कि यह अभियान केवल शहरों तक सीमित न रहे, बल्कि गांवों में भी पूरी लगन से चलाया जाए।

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने इस अभियान के जरिए जहां एक ओर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना को और मजबूत करेगा, वहीं ‘हर घर स्वच्छता’ अभियान स्वच्छ और स्वस्थ समाज की नींव रखेगा। यह पहल न केवल हमारे राष्ट्रध्वज के प्रति सम्मान को बढ़ाती है, बल्कि हमारे घरों और आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी का भी एहसास कराती है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top