Haryana

नारनौलः बुजुर्ग महिला की जोहड़ में गिरने से मौत

नारनाैल, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । महेन्द्रगढ़ जिले नारनाैल तहसील के गांव बलाहां कलां में शनिवार को एक बुजुर्ग महिला की जोहड़ में गिरने से मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को जोहड़ से बाहर निकाला। पुलिस ने शव का नागरिक अस्पताल नारनौल में पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

पुलिस सूत्राें के अनुसार, गांव बलाहां कलां की निवासी करीब 60 वर्षीय संतोष देवी जोहड़ के पास रोजाना सुबह पक्षियों को दाना डालने के लिए जाती थी। शनिवार सुबह भी वह जोहड़ की ओर गई थी। इस दौरान बारिश का मौसम होने की वजह से अचानक उसका पैर फिसल गया तथा वह जोहड़ में गिर गई । काफी देर तक वह जब घर पर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी तलाश की। कुछ समय बाद लोगों ने जोहड़ में एक शव को तैरते देखा। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को जोहड़ से बाहर निकाला। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल नारनौल में पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। मृतका संतोष देवी के कोई भाई नहीं होने के कारण वह शादी के बाद से अपने मायके गांव बलाहां कलां में ही रह रही थी। उसके दो लड़के हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top