Haryana

नारनौलः पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के लाभान्वित बच्चों से उपायुक्त ने की मुलाकात

पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के बच्चों से मुलाकात करते उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार।

नारनाैल, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत लाभान्वित बच्चों से मुलाकात की। इस योजना में उपायुक्त इन बच्चों के नामित अभिभावक होते हैं। उन्होंने इन बच्चों का हालचाल जाना और उन्हें मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बच्चों को अपना कौशल विकास करने की सलाह भी दी।

उपायुक्त ने बताया कि यह योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई है, जिसका उद्देश्य उन बच्चों की मदद करना है जिन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान अपने माता-पिता या कानूनी अभिभावकों को खो दिया। इस योजना का लक्ष्य इन बच्चों की निरंतर देखभाल सुनिश्चित करना, उनकी शिक्षा और स्वास्थ्य का ध्यान रखना और 23 साल की उम्र तक उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक पात्र बच्चे के लिए पोस्ट ऑफिस खाते में एक निश्चित राशि जमा की जाती है, जिससे 18 साल की उम्र तक 10 लाख रुपये का फंड तैयार हो जाता है।

इसके बाद 23 साल की उम्र में बच्चों को पूरी 10 लाख रुपये की एकमुश्त राशि मिलती है, जिसका उपयोग वे अपनी व्यक्तिगत या व्यावसायिक आवश्यकताओं के लिए कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इससे पहले सरकार की ओर से इन बच्चों को 50-50 हजार की एकमुश्त राशि भी दी जा चुकी है। यह योजना इन अनाथ बच्चों को एक सुरक्षित भविष्य देने का प्रयास है, जिससे वे सम्मान और आत्मविश्वास के साथ जीवन में आगे बढ़ सकें। इस मौके पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी संदीप कुमार, बाल संरक्षण अधिकारी सुषमा यादव तथा लेखाकार प्रेमलता भी मौजूद रही।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top