Haryana

नारनौल: उपायुक्त ने किया पुस्तकालय भवन के नवीनीकरण कार्य का उद्घाटन

विद्युत उपकरणों की मरम्मत एवं नवीनीकरण के कार्य का उद्घाटन करते डीसी डॉ विवेक भारती।

नारनौल, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) पुस्तकालय समाज के लिए एक बड़ी पूंजी होती है। शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने में यह बहुत सहायता करता है। उपायुक्त शुक्रवार को जिला पुस्तकालय भवन नारनौल के विद्युत उपकरणों की मरम्मत एवं नवीनीकरण कार्य के उद्घाटन के बाद विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे। यह कार्य सीएल पब्लिक स्कूल की ओर से जन भागीदारी के तहत जिला प्रशासन के सहयोग से करवाया गया है। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ भी मौजूद रहीं।

उपायुक्त ने कहा कि पुस्तकालय में पढ़ने वाले बच्चे बिना झिझक जिला प्रशासन को अपनी समस्याओं के बारे में जानकारी दें। उन्होंने बताया कि पिछले दौरा कार्यक्रम में बच्चों ने बिजली, पानी तथा शौचालय से संबंधित शिकायतें दी थी जिसे जिला प्रशासन ने सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से पूरा करवाया है।

उन्होंने इस कार्य में पूर्व में अतिरिक्त उपायुक्त रहे डॉ आनंद शर्मा की भूमिका को भी सराहा। उन्होंने बताया कि उनके प्रयासों से जिला में लगभग 5 करोड़ के कार्य हो रहे हैं।

उपायुक्त ने बच्चों को कहा कि जब भी उनको समय मिलेगा वह बच्चों के साथ वन-टू-वन बातचीत करते रहेंगे। उपायुक्त ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बच्चों से कहा कि जिंदगी में कुछ भी असंभव नहीं है। फोकस के साथ जो भी कार्य करेंगे उसमें सफलता अवश्य मिलेगी। इस मौके पर अशोक चौधरी, सीएल पब्लिक स्कूल से अमित गुप्ता व अजय गुप्ता, नगर परिषद के वाइस चेयरमैन संजीव यादव के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे।

पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने कहा कि युवाओं को अपराध और नशे से दूर रखने के लिए जरूरी है कि उनका ध्यान और उनकी ऊर्जा पढ़ाई व खेलों की तरफ केंद्रित किया जाए। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले के स्टूडेंट्स कॉम्पिटिशन एग्जाम से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए बेझिझक उनसे आकर मिल सकते है‌ं। वे खुद भी लाइब्रेरी में आकर युवाओं के साथ वन-टू-वन बातचीत करने के लिए उपलब्ध रहेंगी।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top