
नारनौल, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने मंगलवार को लघु सचिवालय में स्थित सभी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालयों में साफ-सफाई की व्यवस्था को और बेहतर करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुराने रिकॉर्ड को नियमानुसार हटाने के भी निर्देश दिए, ताकि कार्यालयों में अनावश्यक सामान न रहे।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने पाया कि कुछ कार्यालयों को जगह की कमी है। इस समस्या को हल करने के लिए उन्होंने निर्देश दिए कि जिन कार्यालयों को अतिरिक्त कमरे मिले हैं, उनके कुछ कमरों को आवश्यकतानुसार दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए। डॉ. भारती ने सभी कार्यालयों के हाजिरी रजिस्टर भी चेक किए। निरीक्षण में जो कर्मचारी गैर हाजिर पाए गए उनसे स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए गए।
इससे पहले उन्होंने लघु सचिवालय के पुराने भवन का भी औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को शौचालयों की अच्छी तरह से मरम्मत करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि स्वच्छ वातावरण बनाए रखने के लिए शौचालयों का सही होना बहुत ही जरूरी है। इस मौके पर एसडीएम अनिरुद्ध यादव तथा नगराधीश डॉ. मंगलसेन के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
