
नारनाैल, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सेवा पर्व के तहत सोमवार को संस्थान में संविधान संगोष्ठी व मैदान की सफाई की गई। इसमें बच्चों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
उप प्राचार्य जीवन जिंदल ने बच्चों को सफाई का महत्व बताते हुए कहा कि सफाई हमें बीमारियों से दूर रखती है। इस अभियान के तहत ‘स्वच्छ भारत’ की परिकल्पना को साकार करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सफाई को देशभर में बढ़ावा दे रहे हैं। उनकी अगुवाई में सफाई अभियान आज राष्ट्रीय आंदोलन का रूप ले चुका है।
इस मौके पर संविधान संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया। अनुदेशक नीरज यादव ने संविधान के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला व बच्चों को संविधान पढ़ने व उसकी समझ विकसित करने पर जोर दिया। इस दौरान संस्थान में संविधान पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी करवाया गया। इस मौके पर वर्ग अनुदेशक सुनील कोसलिया, संस्थान में एनसीसी प्रभारी मेजर वीरेंद्र सेकवाल, कार्यालय अधीक्षक सत्यनारायण जांगड़ा, वर्ग अनुदेशक जगदीश, विद्युतकार अनुदेशक मनोज आदि मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
