Haryana

नारनौल: स्वच्छता सबकी सामूहिक जिम्मेदारी: मनोज कुमार

सघन स्वच्छता अभियान के तहत सफाई करते ग्रामीण।

नारनौल, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के गांव श्यामपुरा, रिवासा, बखरिजा, डोहर कलां, मोरुण्ड, गुवानी, झाड़ली और सैदपुर आदि में ग्रामीणों ने बुधवार को एकजुट होकर स्वच्छता अभियान चलाया। ग्रामीणों ने कहा कि स्वच्छता अब उनकी दिनचर्या का अभिन्न अंग बन चुकी है। जिला ग्रामीण विकास एजेंसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज कुमार ने इस प्रभावी पहल की सराहना करते हुए बताया कि इस अभियान से जिले की तस्वीर बदल रही है। स्वच्छता हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। इसी के तहत प्रतिदिन सुबह नौ से 11 बजे तक चिन्हित गांवों में गहन स्वच्छता अभियान चलाए जा रहे हैं।

उन्होंने सभी निवासियों से स्वेच्छा से इस पुनीत कार्य में शामिल होने और इसे और सशक्त बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सिर्फ बीमारियों से बचाव का उपाय नहीं है, बल्कि यह सार्वजनिक और व्यक्तिगत स्वास्थ्य व्यय को भी कम करने में सहायक है। उन्होंने स्पष्ट किया कि एक स्वच्छ परिवेश ही एक प्रगतिशील और समृद्ध राष्ट्र की वास्तविक नींव रखता है।

उपायुक्त डॉ. विवेक भारती के नेतृत्व में महेंद्रगढ़ जिला प्रशासन यह सुनिश्चित कर रहा है कि ‘सघन स्वच्छता अभियान-2025’ पूरी तरह से जन-केंद्रित रहे। इस विशेष अभियान का प्राथमिक उद्देश्य महेंद्रगढ़ को स्वच्छता और उत्तम स्वास्थ्य का प्रतीक बनाना है, और यह मिशन आने वाले कई हफ्तों तक जारी रहेगा।

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top