
नारनाैल, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिलों में सोमवार व गुरूवार को लगाए जा रहे समाधान शिविरों को लेकर समीक्षा बैठक ली। उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने लंबित शिकायतों के बारे में रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा बताया कि जिला महेंद्रगढ़ में समाधान शिविरों में आने वाली शिकायतों की हर सप्ताह एक्शन टेकन रिपोर्ट दी जा रही है।
इसके बाद उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समाधान शिविरों में आने वाली हर शिकायत को अधिकारी पहले अच्छी तरह से समझें और फिर उसका उचित समाधान करें।
उन्होंने कहा कि समाधान शिविर की पहल से आम नागरिकों को एक ही छत के नीचे सभी प्रकार की समस्याओं का निदान करवाने का बहुत बड़ा मौका मिल रहा है। जिला प्रशासन तथा सरकार का प्रयास है कि हर नागरिक की सभी प्रकार की समस्याओं का यहां उचित समाधान हो।
उन्होंने आम नागरिकों से आह्वान किया कि प्रत्येक सोमवार तथा गुरूवार को सुबह 10 से 12 बजे तक उपमंडल स्तर पर लगने वाले इन समाधान शिविरों में अपनी समस्याओं का समाधान करवाएं। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ, एसडीएम नारनौल अनिरुद्ध यादव, एसडीएम कनीना डॉ जितेंद्र सिंह, एसडीएम नांगल चौधरी उदय सिंह तथा नगराधीश डॉ मंगलसेन के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
