Haryana

नारनौल: मुख्यमंत्री ने महिला सशक्तिकरण के संकल्प को पूरा किया : ओम प्रकाश यादव

जिला स्तरीय कार्यक्रम में संबोधित करते पूर्व मंत्री एवं नारनौल के विधायक ओम प्रकाश यादव।

नारनौल, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिवस के अवसर पर गुरुवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह से हरियाणा सरकार की सबसे महत्वपूर्ण योजना दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना में पंजीकरण के लिए वर्चुअल माध्यम से ऐप लॉन्च किया। वहीं नारनौल के सभागार में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवं नारनौल के विधायक ओमप्रकाश यादव ने इस योजना का शुभारंभ किया। नागरिकों ने बड़ी एलईडी स्क्रीन के जरिए मुख्यमंत्री का संबोधन सुना।

जिला स्तरीय कार्यक्रम में मातृशक्ति को बधाई देते हुए विधायक ओम प्रकाश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने महिला सशक्तिकरण के लिए जो संकल्प लिया था, आज उसको पूरा करके दिखाया है। अब हरियाणा की इस योजना की पात्र महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये मासिक सहायता मिलेगी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेवा ही संकल्प के नारे को आगे बढ़ाते हुए हरियाणा सरकार ने यह बहुत बड़ी सौगात दी है।

उन्होंने कहा कि विकसित भारत के सपने को पूरा करने के लिए मातृशक्ति का सबसे बड़ा योगदान रहेगा। उन्होंने कहा कि दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना से न केवल महिलाएं आर्थिक तौर पर मजबूत बनेंगी बल्कि वे हर स्तर पर आगे बढ़ेंगी। इस मौके पर सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की भजन मंडलियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए सरकार की योजनाओं का बखान किया। महिलाओं को ऐप से संबंधित जानकारी देने के लिए सेवा विभाग की ओर से डीआईटीएस के सहयोग से 10 हेल्प डेस्क लगाए गए, जहां महिलाओं का पंजीकरण कराया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top