
नारनौल, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । नारनौल में भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रधान यतेंद्र राव द्वारा बुधवार को जिला की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई। इसमें जिला उपाध्यक्ष, जिला महामंत्री, जिला मंत्री, कोषाध्यक्ष व अन्य प्रमुखों की नियुक्ति शामिल है।
जिला अध्यक्ष यतेंद्र राव ने बताया कि यह नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं। उन्होंने बताया कि जिला उपाध्यक्ष पूर्ण चंद गोठडी, महिपाल यादव, डॉक्टर राकेश कुमार, वासुदेव यादव, जोगेंद्र सिंह राजपूत व शिवरतन को बनाया गया है।
जिला महामंत्री किशनलाल सैनी व योगेश शास्त्री को बनाया गया है। जिला मंत्री नीलम कुमारी, संदीप मालडा, मनीष संघी, अर्चना ठाकुर, रवि दत्त सरपंच व सपना गुप्ता को बनाया गया है। वहीं, कोषाध्यक्ष पवन देव रहेंगे।
जिला प्रवक्ता सरला यादव, मीडिया प्रमुख विकास अग्रवाल, कार्यालय मंत्री संजय कुमार अमन, आईटी प्रमुख आनंद मेहता, सोशल मीडिया प्रमुख भवानी शंकर शर्मा व मन की बात प्रमुख भवानी सिंह राजपूत को बनाया गया है।
यतेंद्र राव ने कहा कि यह सभी नियुक्तियां भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल कौशिक के साथ विचार विमर्श करने के बाद की गई हैं। उन्होंने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को नए दायित्व की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पदाधिकारी सभी को साथ लेकर सकारात्मक विचारों के साथ पार्टी को मजबूत करने का काम करें तथा सभी कार्यक्रमों को पार्टी की योजना के अनुसार पूरा करें।
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
