
नारनौल, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) ।राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के स्पेशल मॉनिटर बालकृष्ण गोयल ने मंगलवार को रामपुरा पीएचसी तथा
आयुष्मान आरोग्य मंदिर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को नॉर्म के अनुसार सभी प्रकार की सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को इलाज का अधिकार है। ऐसे में प्रत्येक नागरिक को गुणवत्ता पूर्वक चिकित्सा सुविधायक मुहैया करवाना सुनिश्चित करें। इस मौके पर बालकृष्ण गोयल ने इलाज के लिए आए मरीजों से काफी देर तक बातचीत की भी की तथा वहां पर मिल रही सुविधा के बारे में फीडबैक लिया।
सीएमओ डॉ अशोक कुमार ने बताया कि यहां पर लगभग 100 ओपीडी रोजाना की हो रही हैं। इसके अलावा हर रोज छह-सात मरीज दाखिल भी किए जा रहे हैं। इसके बाद बालकृष्ण गोयल ने पूछताछ खिड़की, जन्म मृत्यु पंजीकरण, ओपीडी , आयुष विभाग, आपातकालीन कक्ष, कोल्ड चेन रुम, टीकाकरण रूम में जाकर व्यवस्थाएं देखीं। स्टॉक भी चेक किया। इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा भी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
