
-बाघोत, स्याणा व सेहलंग में विकास कार्यों के लिए 10-10 लाख की घोषणा
-स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने बाघोत के ऐतिहासिक शिव मंदिर में किया जल अर्पण
नारनाैल, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि ग्रीन कॉरिडोर 152डी पर बाघोत कट हर हाल में बनेगा। हरियाणा सरकार ने कट खोलने के लिए फाइल केंद्र को भेजी है। इस कार्य को जल्द से जल्द सिरे चढ़ाया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री सोमवार को अटेली विधानसभा क्षेत्र के गांव बाघोत, स्याणा और सेहलंग जनसभाओं को संबोधित कर रही थी। इस दौरान उन्होंने तीनों गांवों में विकास कार्य करवाने के लिए 10-10 लाख रुपये की भी घोषणा की।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यहां के लोगों की मांग पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बाघोत मार्ग को स्टेट हाईवे का दर्जा दिलवाया।
यह क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि पहले यह एमडीआर यानी जिला की मुख्य सड़क थी। यहां पर कट लगाने के लिए स्टेट हाईवे होना जरूरी था। अब इस मार्ग को स्टेट हाईवे का दर्जा मिल चुका है। अब आगे की कार्रवाई जारी है। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार चहुंमुखी विकास को प्रतिबद्ध है। हमने जो कहा है वह करके दिखाया है।
सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री के कार्यक्रमों की शुरुआत बाघोत गांव से हुई, जहां उन्होंने प्रसिद्ध शिवधाम मंदिर में जल अर्पण कर आशीर्वाद लिया। इस मौके पर नागरिकों ने उनका भव्य स्वागत किया और लड्डुओं से तोल कर सम्मानित किया। इस अवसर पर गांव के सरपंच ने मांग पत्र सौंपा। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि बाघोत में पंचायत समिति की ओर से 45 लाख रुपये के विकास कार्य करवाए गए हैं।
स्याणा गांव में भी स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव का पुष्प मालाओं से जोरदार स्वागत किया। यहां पर ग्रामीणों ने फलों से तोल कर उनका अभिनंदन किया। सरपंच द्वारा मांग पत्र प्रस्तुत किया गया। मंत्री ने गांव की स्वच्छता व्यवस्था को सशक्त करने के उद्देश्य से पंचायत समिति द्वारा प्रदान की गई ई-रिक्शा का रिबन काटकर उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने सेहलंग गांव का दौरा किया। इस मौके पर कनीना के एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह, सीएमओ डॉ अशोक कुमार, पूर्व विधायक सीताराम यादव, कनीना पंचायत समिति चेयरमैन जयप्रकाश, कनीना मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र, अटेली मंडल अध्यक्ष मुकेश कुमार, बाघोत के सरपंच राजेंद्र, स्याणा के सरपंच वीरपाल, सेहलंग के सरपंच विनीत कुमार सहित अनेक गणमान्य मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
