Haryana

नारनौल: प्रशासन युवाओं को नशे से बचाने को संकल्पित: कैप्टन मनोज कुमार

अधिकारियों की बैठक लेते उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार।

नारनौल, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । युवाओं को नशे की बुराई से दूर रखने के लिए अधिकारी लगातार मोटिवेशनल सेमिनार तथा वर्कशॉप आयोजित करवाते आ रहें हैं। ये बात उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने सोमवार को लघु सचिवालय में नशा मुक्त भारत अभियान तथा नार्कोड से संबंधित बैठक में कही। उपायुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन पूरी प्रतिबद्धता के साथ इस दिशा में काम कर रहा है।

उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए ज़िले में लगातार प्रेरक गोष्ठियां, कार्यशालाएं और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। उन्होंने कहा कि नशा प्रभावित इलाकों की पहचान कर वहां विशेष निगरानी रखी जाए।

नशा मुक्ति के लिए चल रहे केंद्रों को और मजबूत किया जाए। उन्होंने कहा कि नशे की लत के आदि युवाओं को मुख्य धारा में वापस लाने में इन केंद्रों की बड़ी भूमिका है, इसलिए इन सभी केंद्रों पर सरकार के नियमों के अनुसार सुविधाएं होनी चाहिए। उपायुक्त ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए आम नागरिकों से भी सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि अगर नशे से संबंधित कोई भी सूचना देनी हो तो वह सीलबंद लिफाफे में जिला प्रशासन को दे सकते हैं। प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह से गुप्त रखा जाए।

नशे के अवैध स्रोत पर लगाम लगाने के लिए उपायुक्त ने दवाइयों की दुकानों पर विशेष नज़र रखने के निर्देश दिए। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी दुकानें सरकार के सभी निर्देशों का पूरी तरह पालन कर रही हैं। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत हुई इस बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा ने माह भर में हुई कार्रवाई की रिपोर्ट पेश की। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ट, एसडीएम महेंद्रगढ़ कनिका गोयल, एसडीएम नारनौल अनिरुद्ध यादव, एसडीएम नांगल चौधरी उदय सिंह, एसडीएम कनीना डॉ. जितेंद्र सिंह, जिला न्यायवादी रमणीक यादव और डॉ. अनिल यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top