Haryana

नारनौलः जन-जन में साक्षरता की अलख जगा रही उल्लास योजनाः पवन भारद्वाज

परीक्षा का निरीक्षण करते क्लस्टर हेड व नोडल अधिकारी।

नारनाैल, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । नारनौल में रविवार को 15 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए विभिन्न स्कूलों में उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम की परीक्षा का आयोजन किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी पवन भारद्वाज ने बताया कि उल्लास कार्यक्रम भारत सरकार की एक योजना है जिसका मकसद देश को साक्षर बनाना है। इसे नव भारत साक्षरता कार्यक्रम भी कहा जाता है। इस योजना के जरिए 15 साल से अधिक उम्र के उन लोगों को पढ़ना.लिखना सिखाया जा रहा है, जो किसी वजह से स्कूल नहीं जा पाए।

खंड नारनौल के उल्लास परीक्षा कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अगेंद्र कुमार ने बताया कि नारनौल खंड में 50 परीक्षा केंद्र बनाए गए। नारनौल खंड में यह उल्लास परीक्षा का तीसरा चरण है, प्रथम दो चरणों में 3000 से अधिक प्रतिभागियों ने उल्लास परीक्षा दी थी। इस परीक्षा के दौरान स्कूल मुखिया परीक्षा अधीक्षक रहे और क्लस्टर हेड द्वारा अपने .अपने क्लस्टर में में निरीक्षण किया गया । उल्लास कार्यक्रम में देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 15 साल से अधिक उम्र के निरक्षरों को शामिल किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि यह योजना केंद्र सरकार के ‘कर्तव्य बोध’ की भावना पर आधारित है। इसे स्वैच्छिक सेवा के जरिए लागू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उल्लास कार्यक्रम के जरिए, बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञानए जरूरी जीवन कौशल, व्यावसायिक कौशल, बुनियादी शिक्षा, और सतत शिक्षा का विकास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उल्लास कार्यक्रम स्वयंसेवा के माध्यम से कार्यान्वित, सामाजिक जिम्मेदारी और ‘कर्तव्य बोध’ की भावना को बढ़ावा देते हुए, शिक्षार्थियों को दीक्षा पोर्टल व उल्लास मोबाइल ऐप के माध्यम से क्षेत्रीय भाषाओं में शैक्षणिक अध्धयन के लिए भी प्रोत्साहित करता है। शिक्षार्थियों और स्वयंसेवी शिक्षकों को दिए जाने वाले प्रमाण पत्र इनके आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं जिससे निरंतर प्रगति होती है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top