
हरिद्वार, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया की हरिद्वार इकाई के चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुए। वरिष्ठ पत्रकार नरेश गुप्ता को इकाई का जिलाध्यक्ष और संदीप रावत को जिला महासचिव चुना गया है।
निवर्तमान अध्यक्ष आदेश त्यागी की अध्यक्षता और महासचिव डॉ. शिवा अग्रवाल के संचालन में प्रेस क्लब सभागार में संपन्न हुई। महासभा की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सुनील दत्त पांडे ने अध्यक्ष पद पर नरेश गुप्ता और्वजिला महामंत्री के रूप में संदीप रावत के नाम की घोषणा की, तो सभी ने ध्वनि मत से नए पदाधिकारियो कां स्वागत किया।
इस दौरान दोनों पदाधिकारियों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। इससे पहले बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष आदेश त्यागी ने बैठक के आयोजन पर प्रकाश डाला।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष नरेश गुप्ता ने कहा कि वह सभी साथियों को साथ लेकर चलेंगे और संगठन में पत्रकारिता को लेकर रचनात्मक कार्य करेंगे। उन्होंने दोनों नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने सभी साथियों को साथ लेकर पत्रकारों के हितों की रक्षा करने और मिलजुल कर सभी के हित में काम करने का संकल्प दोहराया।
पत्रकारों ने दोनों नवनिर्वाचित पदाधिकारी को बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
