RAJASTHAN

धौलपुर में सेवा पखवाड़े के रूप में मनाएंगे नरेंद्र मोदी का जन्मदिन

सेवा पखवाड़े के रूप में मनाएंगे नरेंद्र मोदी का जन्मदिन

धौलपुर, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । देश और प्रदेश के साथ धौलपुर जिले में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सेवा पखवाडे के रूप में मनाया जाएगा। भाजपा की जिला इकाई के तत्वावधान में मोदी के जन्मदिन के मौके पर बुधवार को स्वच्छता अभियान तथा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

जिले के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने बुधवार सुबह धौलपुर के केन्द्रीय बस स्टैंड पर सफाई एवं श्रमदान किया। इसके बाद धौलपुर जिला अस्पताल ब्लड बैंक में भाजपा के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी ने रक्तदान करके देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया। भाजपा जिला अध्यक्ष राजवीर सिंह राजावत ने बताया कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन पूरे सेवा भाव से मनाया जा रहा है। जन्मदिन के कार्यक्रम लगातार 2 अक्टूबर तक अलग-अलग सेवाभावी कार्यों के साथ जिला एवं मंडल स्तर तक मनाए जाएंगे। जिला कलक्टर श्रीनिधि बीटी एवं जिला प्रभारी सचिव आशीष मोदी भी रक्तदान शिविर में पहुंचे और उन्होंने रक्तदान करने वाले वीरों से मुलाकात की नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर भाजपा नेत्री नीरजा अशोक शर्मा,डा. शिवचरण कुशवाहा, पूर्व सांसद रामस्वरूप कोली, डा. लोकेश चतुर्वेदी,पूर्व जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र पाराशर, बसेड़ी के पूर्व विधायक सुखराम कोली एवं मीडिया प्रभारी मुकेश सक्सेना सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के जिला संयोजक विनय परमार ने सभी रक्तवीरो का एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। शिविर में 43 रक्तवीरों ने रक्तदान किया।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रदीप

Most Popular

To Top