Uttar Pradesh

युवाओं के आइडियल है नरेंद्र मोदी : जेपीएस राठौर

युवा मैराथन समारोह

-युवा अगर नशा मुक्त होगा तो फिट इंडिया होगा : संजय निषाद

प्रयागराज, 21 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा गंगा पार, यमुना पार एवं महानगर के संयुक्त तत्वावधान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन्म दिवस सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत नशा मुक्त भारत अभियान के लिए मोदी युवा मैराथन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के सहकारिता राज्य मंत्री जेपीएस राठौर और कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने सामूहिक रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। जिसका समापन मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि जेपीएस राठौर ने कहा कि देश के युवा आज खेल के क्षेत्र में भारत का नाम राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कर रहे हैं जिस पर भारत गर्व कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी युवाओं के आइडियल हैं। मोदी की सरकार युवाओं को सांसद खेल प्रतिस्पर्धा के माध्यम से शहर और गांव क्षेत्र में रहने वाले खेल के क्षेत्र में युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखार रही है। उन्होंने कहा कि एक तरफ देश के सैनिकों ने पाकिस्तान को देश के सामने घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया तो दूसरी तरफ भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों ने उन्हें एशिया कप क्रिकेट चैम्पियनशिप में चित्त कर दिया। जब देश के खिलाड़ियों ने हाथ नहीं मिलाया तो पाकिस्तानी बौखला गए। शिकायत करते फिर रहे हैं। जो जैसा करेगा, वैसा ही जवाब अब भारत से पाएगा। उन्होंने कहा कि पहले वाला अब भारत नहीं है, यह नरेंद्र मोदी का भारत है। जो झुकने वाला नहीं है। भारत अब अपना रास्ता स्वयं तय करता है अपनी मंजिल के लिए।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 27 देश में सर्वोच्च सम्मान मिला है और दर्जनों राष्ट्राअध्यक्ष मोदीजी के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं। इसलिए पाकिस्तान हो या अमेरिका भारत किसी से डरने वाला नहीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत अपनी मंजिल की ओर बढ़ रहा है। कहा कि अमेरिका के लिए दुनिया एक बाजार है, लेकिन भारत के लिए एक परिवार है। जो दुनिया को बाजार समझते हैं वे किसी के नहीं होते और दुनिया को जो अपना परिवार समझते हैं वह सब के होते हैं। इसलिए भारत सब का है और सब का शुभचिंतक बनकर विश्व पटल पर भारत के गौरव का झंडा गाड़ रहा है।

कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि युवाओं को भारत को नशा मुक्त बनाना है, क्योंकि युवा अगर नशा मुक्त होगा तो फिट इंडिया होगा और जब फिट इंडिया होगा तो हिट इंडिया होगा। इस अवसर पर सांसद प्रवीण पटेल, महापौर गणेश केसरवानी, महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता, गंगापार जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला, यमुनापार जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान ने युवाओं का जोश बढ़ाया।

मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया 3000 युवाओं ने 5 किलोमीटर की दौड़ लगाई जो आजाद पार्क से हिन्दू हॉस्टल चौराहा, हनुमान मंदिर, सिविल लाइन मेडिकल चौराहा, बालसन चौराहे से होते हुए मालवीय नगर स्टेडियम पहुंचे। इस मैराथन दौड़ में महिला एवं पुरुष वर्ग में प्रथम 5100, द्वितीय 2100 और तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को 1100 रू का पुरस्कार दिया गया और महिला वर्ग को तीन एवं पुरुष वर्ग को तीन लोगों को 1000 का सान्त्वना पुरस्कार दिया गया।

कार्यक्रम के संयोजक युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित मिश्रा एवं अध्यक्षता करते हुए युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष रोहित पप्पू पांडे एंव यमुनापर जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा सुधाकर पांडे गंगापार युवा मोर्चा अध्यक्ष नवीन पटेल ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री श्याम प्रकाश पांडे ने और समापन धन्यवाद महामंत्री अमित गुप्ता ने किया।

इस अवसर पर डॉ कीर्तिका अग्रवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा, वरूण केसरवानी, डॉक्टर शैलेश पांडे, राजेश केसरवानी, विवेक मिश्रा, पार्षद आशीष द्विवेदी, विक्रम सिंह भदौरिया, विजय श्रीवास्तव, अजय सिंह, श्याम प्रकाश पांडे, अमित गुप्ता, पवन मिश्रा, शुभम पांडे, राजेश गोंड, विश्वास श्रीवास्तव, लव कुश केसरवानी, युवा मोर्चा के कार्यकर्ता रहे।

मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी के अनुसार सहकारिता राज्य मंत्री जेपीएस राठौर ने पत्रकारों से भेंट होने पर सवालों का जवाब देते कहा कि वोट चोरी का इल्जाम लगाने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहले अपने यहां के नेताओं द्वारा नोट चोरी किए जाने पर बात करें और वोट चोरी का प्रोपोगैंडा फैलाकर राहुल गांधी बिहार का चुनाव नहीं जीत सकते। क्योंकि बिहार की जनता समझदार है और उनका जवाब दे देगी। उन्होंने कहा कि इसके पहले भी राहुल गांधी ने तो कभी राफेल तो कभी संविधान के नाम पर झूठा प्रोपोगैंडा फैला चुके हैं। जिसका जवाब देश की जनता ने कमल खिला कर दिया और आगे भी देगी।

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top