Uttar Pradesh

सरदार पटेल के सपनों को साकार कर रहे नरेन्द्र मोदी : केशव प्रसाद मौर्य

केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आजादी के अमृतकाल में देश की बागडोर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों में है। वह सरदार पटेल के सपनों को साकार कर रहे हैं। देश की एकता के जिस सूत्र को सरदार पटेल ने बुना था, उसे मोदी ने बखूबी मजबूत किया है। इसकी आहट कच्छ से कामरूप तक और कश्मीर से कन्याकुमारी तक सुनी और देखी जा सकती है। आज देश को हर एक क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की मोदी की धुन परवान चढ़ रही है। यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि आजादी के दशकों बाद सरदार पटेल के सपनों को जमीन पर उतारने के लिए मोदी सरकार सतत् प्रयत्नशील है।

उप मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर लिखा कि सरदार पटेल की स्मृति में गुजरात के केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी बना है। यह विकास और संस्कृति का एक अद्भुत संगम है। आज़ादी की एकता की धुरी के नायक पटेल की प्रतिमा जो दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति (182 मीटर) है। यह प्रतिमा नर्मदा नदी पर निर्मित सरदार सरोवर बांध के निकट स्थापित है। यह बांध बनाने की पहल आजादी से पहले सरदार पटेल ने की थी जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 सितंबर, 2017 को किया था। इससे गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान के किसान खासकर बिजली और पानी के मामले में लाभान्वित होते हैं। सरदार सरोवर के निकट ही उनकी भव्य व विशालतम प्रतिमा देखते ही अनायास मानस पटल पर यही विचार आता है कि नए भारत-मज़बूत भारत के इस अद्वितीय स्थल को नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा। यह स्थल विरासत के साथ-साथ विकास का अद्भुत संयोजन है। यही अद्वितीय दृष्टिकोण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की व्यापक सोच व उनकी दृष्टि को अप्रतिम बनाता है। प्रधानमंत्री प्रत्येक वर्ष सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर यहां आते हैं। मेरा सभी राष्ट्रप्रेमियों से विनम्र आग्रह है कि अपने जीवन में कम से कम एक बार इस पावन स्थल पर जरूर आएं और अपने साथियों को भी इस अप्रतिम स्थल पर आने के लिए प्रेरित करें। सरदार पटेल के प्रति यही सच्ची श्रद्धाजंलि होगी !

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top