HimachalPradesh

पात्र कामगारों तक पहुंचाएं बोर्ड की योजनाओं का लाभ : नरदेव सिंह कंवर

हमीरपुर, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश भवन निर्माण एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव सिंह कंवर ने सोमवार को यहां बोर्ड के मुख्यालय में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक करके विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। नरदेव सिंह कंवर ने कहा कि बोर्ड की योजनाओं का लाभ पात्र कामगारों तक पहुंचाने के लिए हिमपरिवार पोर्टल के माध्यम से सभी कामगारों की ई-केवाईसी सुनिश्चित की जा रही है। ई-केवाईसी का कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरा होना चाहिए।

बोर्ड की ओर से दिए जाने वाले क्लेम की रिपोर्ट तलब करते हुए नरदेव सिंह कंवर ने कहा कि अगर वांछित दस्तावेज जमा न किए जाने के कारण कोई मामला लंबित चल रहा है तो उसके बारे में संबंधित कामगार को अवगत करवाया जाना चाहिए तथा उस मामले का त्वरित निपटारा किया जाना चाहिए। निर्धारित प्रक्रिया पूर्ण होने पर और वेरिफिकेशन के बाद तुरंत क्लेम जारी होना चाहिए।

बोर्ड में आउटसोर्स आधार पर नियुक्त कर्मचारियों के मानदेय की समीक्षा करते हुए नरदेव सिंह कंवर ने कहा कि इन कर्मचारियों के मानदेय में वृद्धि के प्रस्ताव को बोर्ड के निदेशक मंडल की बैठक में रखा जाएगा। इन कर्मचारियों को बोर्ड की कुल 26 शाखाओं और विभिन्न विभागों में एडजस्ट करने पर भी विचार किया जा रहा है।

नरदेव सिंह कंवर ने बताया कि कामगारों की सुविधा के लिये जिला मंडी के बालीचौकी में भी बोर्ड का उप कार्यालय खोला जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / विशाल राणा

Most Popular

To Top