HimachalPradesh

नाहन के नरदेव शर्मा बने प्रदेश रेसलिंग फेडरेशन के महासचिव

मोबाईल छोड़ें व् कुश्ती में लें भाग ,शरीरभी स्वस्थ और मन भी रहेगा स्वस्थ

नाहन, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । प्रदेश रेसलिंग फेडरेशन ने नाहन के नरदेव शर्मा को महासचिव नियुक्त किया है। इसके साथ ही वे जिला रेसलिंग संघ के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं। नियुक्ति के बाद नाहन में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नरदेव शर्मा ने कहा कि कुश्ती हमारी प्राचीन धरोहर है और इसे नई पीढ़ी से जोड़ना समय की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि पारंपरिक अखाड़ों में दिया जाने वाला प्रशिक्षण युवा पहलवानों के लिए बुनियादी नींव तैयार करता है। अब उनकी पहली प्राथमिकता आधुनिक कुश्ती सुविधाओं को बढ़ावा देना है, जिसके तहत अखाड़ों में मेट्रेस उपलब्ध करवाए जाएंगे ताकि महिला और पुरुष दोनों कुश्ती के आधुनिक गुर सीख सकें।

नरदेव शर्मा ने बताया कि वे पिछले कई वर्षों से नाहन में कुश्ती अखाड़ा चला रहे हैं, जहां वर्तमान में 42 युवा नियमित रूप से प्रशिक्षण ले रहे हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे मोबाइल और नशे की लत से दूर रहकर अखाड़ों की ओर रुख करें।

उन्होंने कहा कि रेसलिंग न सिर्फ शरीर को मजबूत बनाती है बल्कि मन को भी अनुशासित करती है। आज के युवाओं को एक स्वस्थ विकल्प देने के लिए कुश्ती जैसे खेलों को बढ़ावा देना बेहद जरूरी है।

नरदेव शर्मा ने भविष्य में कुश्ती को स्कूलों और कॉलेजों के स्तर तक ले जाने का भी संकल्प लिया है ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा इससे जुड़ सकें।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top