CRIME

नकबजन बैग लेक र जाते दिखा : 30 लाख के आभूषण और नगदी चुरा ले गया

jodhpur

जोधपुर, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहर के रमजान का हत्था बनाड़ क्षेत्र में 23-24 जुलाई की मध्य रात एक बंद मकान में नकबजन ने सैंध लगाकर 30 लाख से ज्यादा के आभूषण और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। 185 ग्राम सोना और 14 किलो से ज्यादा चांदी के आभूषण लेकर गया है। शातिर नकबजन अपने साथ बैग लेकर जाते दिखा है। पुलिस अब इसकी पहचान के साथ तलाश में जुटी है। बनाड़ थाने में इस बाबत केस दर्ज करवाया गया है।

रमजान का हत्था बनाड़ निवासी मुरलीधर सोनी पुत्र भागचंद सोनी ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह 23 जुलाई को लगभग दोपहर 3 बजे, में पैतृक गाँय मेहता रोड एक पारिवारिक कार्यक्रम के लिए गया था। घर से निकलते समय अपनी छोटी बेटी अक्षरा सोनी को लक्ष्मण नगर स्थित ननिहान छोड़ दिया था।

अगले दिन 24 जुलाई की सुबह बेटी अक्षरा घर पर लौटी तो देखा कि मुख्य रोट का ताला टूटा हुआ था, और घर के दोनों कमरों के शीशे रात को बंद किया गया था खुले हुए थे। एक कमरे की लाइट चालू की। तब बेटी अक्षरा ने पड़ौस में रहने वाले राकेश सोनी को बताया। वे आए और बताया कि घर में चोरी हो गई है। इस पर मुरलीधर सोनी वापिस जोधपुर पहुंचा। घर से अज्ञ्रात चोर 185 ग्राम सोने के आभूषण जिनमें चूडियाँ-11.5 दाम, गले कर हार 22 ग्राम, अंगूठियों (12नग) 36 ग्राम,चेन 18 ग्राम, रखड़ी-45 ग्राम, बोर नथ व बैन 5.5 ग्राम, मूंगा- मणियां 5.5 ग्राम,

दुकान के लूंग फिनियाँ -69 ग्राम आदि चोरी कर लिए। साथ ही 14 किलो 725 ग्राम चांदी के आइटम बाजूबंद सेट (जोडी)- 200ग्राम, रखड़ी सेट 80 ग्राम, रामनवमी सहित अन्य आभूषण ले गया। इसके अलावा तिजोरी से 70 हजार एवं गुल्लक से 15 हजार रूपए चोरी कर लिए गए।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top