

अनूपपुर, 30 जून (Udaipur Kiran) । बिजुरी नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष सहबीन पनिका को जल गंगा संवर्धन अभियान में उत्कृष्ट कार्य के लिए मध्य प्रदेश सरकार सम्मानित करेगी। यह सम्मान आज यानी कि 30 जून को खंडवा में आयोजित जल गंगा संवर्धन अभियान समापन समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा दिया जाएगा।
गौरतलब है कि इस समारोह में जल संवर्धन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रदेश के 10 नगरीय निकायों के अध्यक्षों को सम्मानित किया जाएगा। दरअसल, बिजुरी नगर पालिका ने अभियान के तहत नगर के कुएं, बावड़ियों, तालाबों, नदी और नालों की सफाई के साथ-साथ पौधारोपण जैसे कार्यों में उल्लेखनीय योगदान दिया है, जिससे नगर में जल संरक्षण और स्वच्छता को बढ़ावा मिला है। यह उपलब्धि अनूपपुर जिले और नगर पालिका बिजुरी के लिए गर्व का विषय है।
कलेक्टर हर्षल पंचोली ने नगर पालिका परिषद बिजुरी को इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने जल गंगा संवर्धन अभियान में जन सहभागिता के लिए नागरिकों क आभार भी ज्ञापित किया है।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ. मयंक चतुर्वेदी
