
अररिया 21 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
फारबिसगंज नगर परिषद के साधारण बोर्ड की बैठक के दौरान सोमवार को नगर परिषद कर्मचारी संघ ने प्रदर्शन किया।नगर परिषद कर्मचारी संघ 26 अप्रैल 2025 को हुई बैठक की संपुष्टि का विरोध कर रहे थे।नगर पार्षद कर्मचारी संघ ने सशक्त स्थायी समिति और साधारण बोर्ड की बैठक में नगरपालिका अधिनियम के नियम के विरुद्ध और पटना हाईकोर्ट के निर्णय के खिलाफ निर्णय लेने का आरोप लगाया।
प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने बैठक उपरांत चेयरमैन,वाइस चेयरमैन और एग्जीक्यूटिव ऑफिसर का घेराव भी किया।किसी तरह भीड़ से सभी को बाहर निकाला गया। प्रदर्शन के दौरान फारबिसगंज नगर परिषद कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सूरज कुमार सोनू ने बताया कि 26 अप्रैल 2025 को हुई सशक्त स्थायी समिति की बैठक में लिए गए निर्णय और उनकी संपुष्टि का विरोध कर रहे हैं। सफाई कर्मियों के स्थायीकरण के मुद्दे को लेकर उन्होंने कहा कि पटना हाईकोर्ट ने अपने निर्णय में स्पष्ट कहा है कि रिक्ति के आधार पर स्थायीकरण किया जाय।जबकि नगर परिषद के चेयरमैन,वाइस चेयरमैन सहित बोर्ड के सदस्य अपनी मनमानी कर रहे हैं।
बिहार म्युनिसिपल एक्ट के खिलाफ और पटना हाईकोर्ट के निर्णय के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया।कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सूरज कुमार सोनू ने कहा कि 2025-26 के वित्तीय बजट में 30 करोड़ रूपये लाभ होने की आशंका जाहिर की गई है। ऐसे में सौ कर्मचारियों का कम से कम स्थायीकरण के बाद भी नप प्रशासन लाभ में रहेगा।उन्होंने नप प्रशासन पर साजिश के तहत स्थायीकरण नहीं करने और एनजीओ से नगर की सफाई करने के निर्णय को नगर परिषद को लूट का अड्डा बनाने की बात कही।उन्होंने स्थायीकरण के बाद शेष बचे सफाईकर्मियों को समान काम का समान वेतन के आधार पर काम करवाने की वकालत की। प्रदर्शन के दौरान कर्मचारी संघ के सचिव आर्यन कुमार राय,संरक्षक चंद्रनाथ चंदन,संजय मरीक,भीम मरीक,कन्हैया मरीक सहित सौ से अधिक कर्मचारी मौके पर मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
