Uttrakhand

अधिशासी अधिकारी के मनमाने रवैये के खिलाफ डीएम से मिले नपा सभासद

-बिना बजट पास किए हो रहे करोड़ों के टेंडर व भुगतान

रुद्रप्रयाग, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । नगर पालिका रुद्रप्रयाग के अधिशासी अधिकारी की मनमाने रवैये के खिलाफ सभाषदों का विरोध खुलकर सामने आ गया है। पांच सभाषदों ने जिलाधिकारी से भेट कर नपा में हो रहे विकास कार्यो में अनियमितता, बिना बोर्ड बैठकों में पास हुए कार्यों को शामिल करने और सदस्यों को विश्वास में लिए बगैर कार्य करने का आरोप लगाया।

उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि जब तक कार्यों की जांच के लिए कमेटी गठित नहीं होती, वह नपा बोर्ड बैठकों का बहिष्कार करते रहेंगे। बृहस्पतिवार को नगर पालिका सभासद अंकुर खन्ना, सुरेंद्र रावत, किरन पंवार, रवीना देवी, नरेंद्र सिंह रावत ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में नाराज सभासदों ने कहा कि नगर पालिका में कई अनियमितताएं की जा रही है।

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी बिना बजट पास करे, बोर्ड को विश्वास में न लेकर कार्य कराए जा रहे हैं। कहा कि बिना बजट पास कराए करोड़ो के भुगतान एवं टेंडर कराए जा रहे हैं। जबकि बिना जैम पोर्टल के लाखों के सामान की खरीद की जा रही है। आरोप लगाया कि बिना टेंडर के दुकानों का आवंटन किया गया है। वहीं, समिति गठन के बिना ही निर्माण और अन्य सामग्री का क्रय किया जा रहा है, जो नियमों के विरूद्ध है। जब, इस बारे में ईओ से पूछा जा रहा है तो वह सदस्यों को गुमराह कर रहे हैं।

सदस्यों ने कहा कि बीते 23 अप्रैल को पत्र के माध्यम से अधिशासी अधिकारी को अवगत कराया गया था कि जब तक इन बिन्दुओं पर सुधार नहीं किया जाता तब तक बोर्ड बैठक भंग रहेगी। बावजूद अधिशासी अधिकारी द्वारा पत्र का जवाब नहीं दिया गया और दो बोर्ड बैठकें आयोजित की गईं, जिसके प्रस्ताव में उनके एक भी बिंदु शामिल नहीं थे।

सदस्यों ने जिलाधिकारी से कहा कि जब तक नपा परिषद रुद्रप्रयाग के खिलाफ जांच कमेटी का गठन नहीं होता है, वह बोर्ड बैठकों में शामिल नहीं होंगे। इधर, जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने सभासदों को मामले की पूरी जानकारी प्राप्त कर जांच कमेटी गठित करने का भरोसा दिया है।

(Udaipur Kiran) / दीप्ति

Most Popular

To Top