Assam

नंदिता सैकिया हत्याकांड: रिंटূ शर्मा को मौत की सजा

न्याय

धेमाजी (असम), अगस्त 21 (Udaipur Kiran) । धेमाजी जिला सत्र एवं जिला न्यायाधीश की अदालत ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए नंदिता सैकिया हत्या मामले में आरोपित रिंटূ शर्मा को फांसी की सजा सुनाई है। उल्लेखनीय है कि बुधवार को अदालत द्वारा आरोपित को दोषी करार दिया गया था।

उल्लेखनीय है कि मरिधल कॉलेज की छात्रा नंदिता सैकिया की निर्मम हत्या 21 अगस्त, 2021 को दिनदहाड़े आरोपित रिंटূ शर्मा ने की थी। लंबी न्यायिक प्रक्रिया के चार साल बाद आज अदालत ने आरोपित को दोषी करार देते हुए मौत की सजा सुनाई।

परिजनों ने कहा कि नंदिता की चौथी पुण्यतिथि के दिन ही न्याय मिलना उनके लिए बड़ी राहत है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top