Uttrakhand

नंदा राजजात पड़ाव नंदकेसरी को सुविधाओं से जोड़ा जाए

गोपेश्वर में डीएम को ज्ञापन सौंपने पहुंचे अध्यक्ष कलम सिंह बिष्ट।

गोपेश्वर, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । नन्दादेवी राजजात यात्रा के नंद केशरी पड़ाव पर आवश्यक सुविधाओं को चाक चौबंद किए जाने की मांग को लेकर नंदकेशरी राजजात मंदिर समिति के अध्यक्ष ने एक ज्ञापन डीएम चमोली को सौंपा है।

शुक्रवार को जिलाधिकारी को मिलने पहुंचे मंदिर समिति के अध्यक्ष कमल सिंह बिष्ट ने बताया कि नंदकेसरी नंदा राजजात का प्रमुख पड़ाव है। यहां पर राजजात के दौरान गढ़वाल तथा कुमाऊं की डोलियां और छतोंलियों का मिलन होता है। इसलिए यहां पर हजारों की संख्या में भक्त एक जुट होते हैं। ऐसे में यहां पर साधनों के अभाव में भक्तों को रहने, भोजन तथा विश्राम की भारी दिक्कते आती है। इसको देखते हुए यहां पर एक कम्युनिटी हाल, रैन सेल्टर निर्माण किया जाना अति आवश्यक है।

कोठी छप तोक से कोठी गांव तक एक किमी हल्का मोटर मार्ग निर्माण किया जाए, जिससे भक्तजन कोठी गांव तक पहुंच सकें। यहां पर रहने और खाने की उचित व्यवस्था हो सकती है। ऐसे ही ऊंणीगांव तक हल्का मोटर मार्ग बना कर यहां पर भी गांव में श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था की जा सकती है। यह गांव भी नंदकेसरी के समीप ही है। उन्होंने जिलाधिकारी से नंदादेवी राजजात को सफल बनाने तथा श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते उनकी मांगों पर सकारात्मक पहल करने की मांग की है।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top