Jammu & Kashmir

नमो युवा दौड-सैकड़ों युवाओं ने फिट इंडिया यूनाइटेड इंडिया संकल्प के साथ दौड लगाई

Namo Yuva Daud – Hundreds of youth ran with the Fit India United India pledge

कठुआ, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिटनेस, एकता और राष्ट्रीय गौरव को बढ़ावा देने के दृष्टिकोण से प्रेरित होकर भाजयुमो कठुआ ने नमो युवा दौड़ का आयोजन किया। यह दौड़ मुखर्जी चैक से शुरू हुई और शहर के प्रमुख स्थलों से होते हुए वापस मुखर्जी चैक पर समाप्त हुई।

इस कार्यक्रम में कठुआ के विधायक डॉ. भारत भूषण भी उपस्थित थे, जिन्होंने युवाओं को सक्रिय भागीदारी के माध्यम से देश के भविष्य को आकार देने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम समन्वयक अक्षय भारती ने भाजयुमो के जिला अध्यक्ष मनमोहन शर्मा के साथ मिलकर युवाओं को संगठित करने और आयोजन की सफलता सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मनमोहन शर्मा ने कहा कि युवा सिर्फ दौड़ के साथ-साथ राष्ट्र की दिशा तय कर रहे थे। उनके कदमों में सेवा, एकता और शक्ति की भावना थी। अक्षय भारती ने कहा कि यह दौड़ कठुआ की युवा चेतना का प्रतीक है, फिटनेस से आगे बढ़कर राष्ट्र निर्माण की ओर एक कदम है। सैकड़ों युवा प्रतिभागियों ने फिट इंडिया, यूनाइटेड इंडिया की भावना को बनाए रखने का संकल्प लेते हुए दौड़ में भाग लिया। भाजयुमो कठुआ की टीम ने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर कई वरिष्ठ नेताओं ने गरिमा बढ़ाई, जिनमें उपदेश अंदोत्रा जिला अध्यक्ष भाजपा कठुआ, अनिल सिंह जिला उपाध्यक्ष, सुषमा शर्मा जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा, देव राज जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा, सरदार शिंगारा सिंह जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा, राहुल देव मंडल अध्यक्ष, मनोहर सिंह पूर्व सैनिक संयोजक, पवन शर्मा शामिल थे।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top