Haryana

गुरुग्राम: हरियाणा के प्रत्येक जिले में स्थापित किए जाएंगे नमो वन: राव नरबीर सिंह

गुरुग्राम में सेवा पखवाड़े के अंतर्गत एक पेड़ मांं के नाम लगाने के प्रति प्रेरित करते मंत्री राव नरबीर सिंह।

-पर्यावरण मंत्री ने गुरुग्राम के दमदमा झील से किया अभियान का शुभारंभ

-बोले, कोविड काल ने सिखाया ऑक्सीजन का महत्व

गुरुग्राम, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा के पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर आरंभ हुए सेवा पखवाड़े के अंतर्गत पूरे हरियाणा में विशेष पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। दो अक्टूबर तक निरंतर चलने और समाज में पर्यावरणीय जागरुकता को सुदृढ़ करने वाले इस पुनीत अभियान में राज्य के प्रत्येक जिले में नमो वन नाम से 75-75 पौधे लगाए जाएंगे। कैबिनेट मंत्री गुरुवार को गांव दमदमा में नमो वन के पौधारोपण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में सोहना के विधायक तेजपाल तंवर भी उपस्थित रहे।

राव नरबीर सिंह ने कहा कि विकास कार्यों में पेड़ों का कटना कभी-कभी अनिवार्य हो जाता है, लेकिन यह भी उतना ही आवश्यक है कि एक पेड़ के कटने पर कम से कम दस नए पेड़ लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के कठिन समय में जब लोगों को ऑक्सीजन के लिए संघर्ष करना पड़ा, तभी मानव जीवन में वृक्षों की महत्ता भलीभांति समझ आई। इस अनुभव ने हमें यह सिखाया कि हर सांस, हर जीवन वृक्षों पर आधारित है। मंत्री ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान न केवल पौधारोपण को बढ़ावा देता है बल्कि भावनात्मक रूप से लोगों को अपनी जड़ों से भी जोड़ता है। उन्होंने कहा कि लगाए गए पौधों की कम से कम पांच वर्षों तक देखभाल करना हर नागरिक का दायित्व है। पौधे तभी पेड़ बन पाएंगे जब उनकी नियमित सिंचाई, सुरक्षा और देखभाल होगी।

अरावली चेतना यात्रा को दिखाई हरी झंडी

इस अवसर पर राव नरबीर सिंह ने अरावली चेतना यात्रा को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वन विभाग की बाइकर टीम अरावली क्षेत्र के गांवों का भ्रमण कर ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूक करेगी। यह यात्रा गांव-गांव में संदेश देगी कि स्वच्छ हवा और हरियाली ही भविष्य की असली पूंजी है। कार्यक्रम में सोहना के विधायक तेजपाल तंवर ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण केवल सरकारी योजनाओं से संभव नहीं है। इसमें समाज के प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे हर शुभ अवसर चाहे जन्मदिन हो, विवाह हो या कोई अन्य समारोह, हर अवसर पर पौधारोपण को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाएं। यही आने वाली पीढिय़ों के लिए सबसे बड़ा उपहार और सुरक्षित भविष्य होगा। कार्यक्रम में वन विभाग से चीफ कंजर्वेटर सुभाष यादव, डीएफओ राजकुमार, गुरुजल की सीईओ शुभी केसरवानी, दमदमा की सरपंच रजनी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top