
-आईपीएस पूरन मामले मे सरकार पूरी तरह से कटीबद्ध : कार्तिकेय शर्मा
जींद, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा के राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने रविवार को जुलाना के मेन बाजार स्थित हनुमान मंदिर में अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर लिया गया संकल्प है कि हमारी माताएं-बहनें स्वस्थ रहें। PM हमेशा महिलाओं के प्रति संवेदनशील रहे हैं। इसी उद्देश्य से नमो शक्ति रथ कार्यक्रम शुरू किया गया है, जिसमें प्रतिदिन एक गांव में एंबुलेंस टीम माताओं-बहनों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करेगी। इसका लक्ष्य गंभीर बीमारियों से समय रहते बचाव है।
राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने 17 सितंबर को सोनीपत आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में बढ़चढ़ कर पहुंचने का आह्वान किया। राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत के तहत प्रत्येक व्यक्ति को पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा दिया है। इसका फायदा हमारी माताओं और बहनों को मिले ताकि समय रहते गंभीर बीमारियों से बचाया जा सके। अगर जुलाना क्षेत्र में भी नमो रथ कार्यक्रम शुरू करना है तो एक एंबुलेंस यहां भी आएगी। यहां आत्मनिर्भर भारत, जीएसटी बचत उत्सव व एआई लैब कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने भवन निर्माण के लिए 11 लाख रुपये देने की घोषणा की। राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि दस से 15 साल पहले एक ऐसा सिस्टम था, जहां केवल एक मिनट का इंटरव्यूह होता है। उस एक मिनट के इंटरव्यूह में आपसे पूछते थे कि आप कहां से हो, क्षेत्र के हिसाब से फैसला होता था लेकिन अब एक ऐसी व्यवस्था बनी है कि हर एक बच्चे को मैरिट के आधार पर नौकरी मिलती है।
आईपीएस पूरन मामले मे सरकार पूरी तरह से कटीबद्ध : कार्तिकेय शर्मा
राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि आईपीएस पूरन मामले मे सरकार पूरी तरह से कटीबद्ध है। इस मामले में जो कारवाई बनेगी सरकार वो कारवाई करेगी। कानून सभी के लिए एक समान है। मामला चाहे हरियाणा का हो या चंडीगढ़ का। सरकार कारवाई करेगी। हमारी संवेदनाएं परिवार के साथ हैं। हम भी यही चाहते हैं कि परिवार को न्याय मिलना चाहिए और न्याय अवश्य मिलेगा। राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा रविवार को जुलाना के गांव सिरसा खेड़ी पहुंचे और सती माता के मंदिर का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
