
भाजयुमो मण्डल स्तर पर रक्तदान शिविर आयोजित करेगा
लखनऊ, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा 21 सितम्बर से प्रदेश के 16 बडे़ महानगरों में नमो मैराथन आयोजित करेगा। जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। मैराथन में युवा पीढ़ी को नशामुक्ति का संदेश दिया जाएगा। भाजयुमो मैराथन में पंजीकरण के माध्यम से 10 हजार से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चत करेगी। यह जानकारी भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी ने मंगलवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर प्रेसवार्ता के दौरान दी।
उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से महात्मा गांधी जयन्ती 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाडे़ के तहत विभिन्न सेवा कार्यो के माध्यम से जनसरोकार से जुड़ेगी।
भाजयुमो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर ब्लड डोनेशन पंजीकरण के माध्यम से रक्तदान शिविर आयोजित करेगा। भाजयुमों उत्तर प्रदेश में मोर्चा के द्वारा मंडल स्तर पर रक्तदान शिविर लगवाए जाएंगे, जो अपने-आप में इतिहास होगा।
भाजयुुमो रक्तदान शिविर के साथ ही रक्तदाताओं का ब्लड ग्रुप तथा दूरभाष नम्बर के साथ पता भी पंजीकृत करके जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराने के लिए डेटाबेस तैयार करेगा। भाजयुमो की जिला ईकाइयों के साथ ही पार्टी के नेता, पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि भी रक्तदान शिविरों के आयोजन से प्रत्येक जिले में जुडेंगे।
रक्तदान-महादान के मंत्र के साथ जिला व मंडल स्तर पर आयोजित होने वाले रक्तदान शिविरों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के तहत सबसे अधिक रक्तदान कराने वाले युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष को प्रदेश नेतृत्व सम्मानित करेगा। पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर को आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर में उत्तर प्रदेश सबसे अधिक यूनिट रक्तदान करके पूरे देश में प्रथम स्थान पर रहे इसके लिए उत्तर प्रदेश युवा मोर्चा का एक-एक कार्यकर्ता जुटेगा।
प्रेस वार्ता में प्रदेश उपाध्यक्ष व कार्यक्रम के सह संयोजक अनुभव द्विवेदी, भाजयुमो के प्रदेश मीडिया प्रभारी धनंजय शुक्ला, सनी श्रीवास्तव, अनुराग रघुवंशी, आशुतोष मिश्रा, अभिषेक द्विवेदी सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन
