Uttar Pradesh

साकेत महाविद्यालय से रामकथा पार्क तक नमो मैराथन का हुआ आयोजन

अयोध्या, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सेवा पखवारा के तहत भाजपा युवा मोर्चा द्वारा रविवार को साकेत महाविद्यालय से रामकथा पार्क तक नमो मैराथन का आयोजन किया गया। मैराथन को आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह, पूर्व सांसद लल्लू सिंह, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, रामचन्द्र यादव, अमित सिंह चौहान, महापौर गिरीशपति त्रिपाठी और युवा मोर्चा क्षेत्रीय अध्यक्ष नितिन मित्तल, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सड़क किनारे खड़े लोगों ने धावकों का उत्साहवर्धन किया।

आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा युवाओं को राष्ट्र निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया है। खेल और स्वास्थ्य को जोड़कर प्रधानमंत्री ने देश को नई दिशा दी है। नमो मैराथन उसी सोच का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य युवाओं को फिटनेस के साथ सेवा और समर्पण की राह पर आगे बढ़ाना है।

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि सेवा पखवारा केवल एक कार्यक्रम नहीं बल्कि समाज को जोड़ने का अभियान है। इस प्रकार के आयोजनों से युवाओं में उत्साह और देशभक्ति की भावना और प्रबल होती है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार समाज के हर वर्ग के विकास और उत्थान के लिए संकल्पित है और युवा शक्ति उसकी सबसे बड़ी ताकत है। मैराथन में पुरूष वर्ग में प्रिंस ने प्रथम अभिषेक यादव द्वितीय व नितीश तीसरे तथा महिला वर्ग में सुष्मिता प्रथम, प्रीति दूसरे व माधुरी तीसरे स्थान पर रहीं।

कार्यक्रम का संयोजन युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष रवि शर्मा, जिलाध्यक्ष सुनील मिश्रा ने किया। मौके पर शैलेन्द्र कोरी, अमल गुप्ता, तिलकराम मौर्या, काशीराम, रवि सोनकर, बालकृष्ण वैश्य, हेमंत जायसवाल, कपिल देव वर्मा सहित बड़ी संख्या में युवा, कार्यकर्ता और नागरिक शामिल हुए।

(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय

Most Popular

To Top