
गाजियाबाद, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । नमो भारत के आनंद विहार और बेगमपुल स्टेशनों पर बहुत जल्द भारतीय संस्कृति और कला का अद्भुत संगम दिखेगा। एनसीआरटीसी ने भारतीय सांस्कृतिक विरासत को दर्शाने के लिए बड़ी कलाकृतियों की संकल्पना, डिज़ाइन और स्थापना के लिए निविदाएँ आमंत्रित की हैं।
एनसीआरटीसी के प्रवक्ता पुनीत वत्स ने बताया कि एनसीआरटीसी ने यात्रियों के सफर को और बेहतर बनाने के लिए नमो भारत के आनंद विहार और बेगमपुल स्टेशनों के चयनित क्षेत्रों ,दीवारों पर कला के माध्यम से समृद्ध भारतीय सांस्कृतिक विरासत को दर्शाने के लिए बड़ी कलाकृतियों की संकल्पना, डिज़ाइन और स्थापना के लिए निविदाएँ आमंत्रित की हैं। यह पहल एनसीआरटीसी के उस लक्ष्य के अनुरूप है, जिसके तहत स्टेशन केवल यात्रा के लिए नहीं, बल्कि ऐसे जीवंत सार्वजनिक स्थान बनें जो भारत की संस्कृति, मूल्यों और नवाचार की भावना को दर्शाएं। इन स्टेशनों पर तैयार की जाने वाली कलाकृतियां यात्रियों को प्रेरित करेंगी और उन्हें एक यादगार यात्रा अनुभव प्रदान करेंगी।
उन्होंने बताया कि आनंद विहार स्टेशन सूर्य नमस्कार, योग मुद्राएं और भारतीय शास्त्रीय नृत्य — भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं का उत्सव होगा, जबकि बेगमपुल स्टेशन पर 1857 का स्वतंत्रता संग्राम और मेरठ में क्रांतिकारी गतिविधियां होंगी जो भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में मेरठ की ऐतिहासिक भूमिका को समर्पित है।
यह कलात्मक प्रयास भारत के इतिहास, संस्कृति और आधुनिक ट्रांज़िट अनुभव को मिलाकर नमो भारत स्टेशनों की पहचान को और अधिक समृद्ध बनाने में सहयोग करेगा। इच्छुक और योग्य बोलीदाता आमंत्रित हैं कि वे नवीन और प्रभावशाली कला प्रस्ताव प्रस्तुत करें । जो क्षेत्रभर में लाखों यात्रियों को प्रेरित करें। इस कार्य से जुड़ी अधिक जानकारी और निविदा जमा करने से संबंधित विवरण एनसीआरटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।
—————
(Udaipur Kiran) / फरमान अली
