
जम्मू, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । नमी डोगरी संस्था (एनडीएस) ने होम फॉर एज्ड एंड इन्फर्म, अंबफल्ला के सहयोग से स्तन कैंसर जागरूकता माह के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। इस आयोजन का उद्देश्य वृद्धाश्रम में रह रही महिलाओं को स्तन कैंसर की रोकथाम, पहचान और उपचार के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम के दौरान डॉ. सामिया मोहन (एमबीबीएस, एमएस जनरल सर्जरी) ने स्तन कैंसर पर विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने इस रोग के प्रारंभिक चरण में पहचान की महत्ता पर जोर देते हुए बताया कि समय पर जांच और उपचार से जीवन बचाया जा सकता है। डॉ. मोहन ने उपस्थित महिलाओं की व्यक्तिगत परामर्श और स्वास्थ्य जांच भी की, जिससे उन्हें व्यक्तिगत मार्गदर्शन और सहयोग मिला।
इस अवसर पर नमी डोगरी संस्था के संयोजक कैप्टन ललित शर्मा (आईएफएस, सेवानिवृत्त) ने अपने उद्घाटन संबोधन में कहा, हमारे स्वास्थ्य योद्धा समाज का गौरव हैं। उनके स्वैच्छिक प्रयास जनजागरूकता फैलाने और बीमारियों की रोकथाम में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। कार्यक्रम का आयोजन वृद्ध आश्रम अंबफल्ला के सचिव दिनेश गुप्ता के व्यक्तिगत सहयोग और पहल से संभव हुआ। डॉ. सामिया मोहन के साथ डॉ. राजिंदर ठप्पा और डॉ. प्रियंका शर्मा ने सहयोग किया। इस अवसर पर एस. राजिंदर सिंह (पूर्व ज़ी.ई.ओ.), प्रो. अनुपमा शर्मा (संरक्षक, एनडीएस) और एडवोकेट डोगरा हरीश काइला (अध्यक्ष, एनडीएस) सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नामी डोगरी संस्था के महासचिव यशपाल यश ने किया और अंत में धन्यवाद ज्ञापन भी प्रस्तुत किया।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
