पौड़ी गढ़वाल, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । पंचायत चुनाव में प्रवासी वोटरों ने भी उत्साह के साथ गांव आकर वोट डाले। प्रवासी वोटर भारी संख्या में मैदान से पहाड़ चढ़ते दिखाई दिए। सोमवार को दूसरे चरण के मतदान में दिनभर रुक-रुक कर हो रही बारिश के वाबजूद वोटरों में भारी उत्साह देखा गया। कई स्थानों में स्थानीय मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से गायब मिले, जिससे मतदाताओं में भारी नाराजगी भी देखने को मिली।
पौड़ी में पंचायत चुनाव के तहत सोमवार को दूसरे चरण के मतदान में विकासखंड कल्जीखाल के 87 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान शांतिपूर्वक हुआ। ग्राम पंचायत गढ़कोट में सबसे बुर्जुग मतदाता सत्ते सिंह नेगी 96 साल ने मतदान केंद्र में अपना मत का प्रयोग कर सभी से मतदान करने की अपील की। वहीं, ग्राम पंचायत थापला की सबसे 92 बुजुर्ग मतदाता भूइंद्री देवी भी मतदान किया। ग्राम पंचायत डांगी में पहली बार अपने मत का प्रयोग करने आई सारिका, वृंदा, काशिश, कंचन, कुणाल ने उत्साह के साथ वोट डाला। डांगी मतदान केंद्र में जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत आरक्षित महिला प्रत्याशियों के अभिकर्ता भी बालिकाएं बनी थी।
कई मतदान केंद्रों से मतदाता सूची से स्थानीय मतदाताओं के नाम गायब मिले जबकि प्रवासियों के नाम मतदाता सूची में बरकरार थे। जनपद पौड़ी के प्राथमिक शिक्षक संगठन के जिलाध्यक्ष मनोज जुगरान ने बताया कि वह ग्राम पंचायत आसूई के तहत ग्राम धूरा के निवासी है। और अपनी सेवाएं भी कल्जीखाल विकास खंड में दे रहे है।
फिर भी मतदाता सूची में उनका नाम गायब है जो कि बहुत बड़ी लापरवाही है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के अनियमिताएं के खिलाफ संबंधित विभाग के खिलाफ कार्यवाही के लिए पत्र लिखेंगे
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
