
पीएमश्री सिटी कोतवाली ने लहराया जीत का परचम,विद्यालय में विजेता खिलाड़ियों का किया सम्मान
धौलपुर, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले में शिक्षा विभाग के तत्वावधान में आयोजित की जा रही जिला स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में पीएमश्री महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सिटी कोतवाली धौलपुर ने जीत का परचम लहराया है। धौलपुर में आयोजित 69 वीं जिला स्तरीय बालक एवं बालिका विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यालय के खिलाड़ियों ने हॉकी में 17 एवं 19 वर्ष की स्पर्धा में बालक तथा बालिका वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ ही विद्यालय के खिलाड़ियों ने कई अन्य प्रतियोगिताओं में भी मेडल अपने नाम किए हैं। गुरुवार को पीएमश्री महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सिटी कोतवाली धौलपुर में आयोजित सम्मान समारोह में शारीरिक शिक्षक एवं विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
आयोजन में प्रधानाचार्य रमन परमार ने कहा की छात्र जीवन में खेलकूद का महत्वपूर्ण स्थान है। खेलकूद के माध्यम से ही छात्रों में अनुशासन, परोपकार, टीम भावना एवं सहयोग जैसे गुणों का विकास होता है। परमार ने विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह आने वाले समय में राज्य एवं देश के स्तर पर आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपने परिवार, विद्यालय एवं जिले का नाम रोशन करें। विद्यालय की वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक अजय बघेल ने बताया कि विद्यालय ने धौलपुर में आयोजित 69 वीं जिला स्तरीय बालक एवं बालिका विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में हॉकी में 17 एवं 19 वर्ष की स्पर्धा में बालक तथा बालिका वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ ही ताइक्वांडो में बालक वर्ग में 5 गोल्ड एवं 2 सिल्वर तथा बालिका वर्ग में 6 गोल्ड एवं 2 सिल्वर मेडल भी प्राप्त किए हैं। सम्मान समारोह में विजेता खिलाड़ियों को शील्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के जितेंद्र परमार,कमल किशोर, पूर्णिमा शर्मा, शिव सिंह, किरण गोगोई,संतोष माथुर, महेश प्रभाकर, गीता शर्मा, चंचल, राकेश राठौर, अनिल उपाध्याय, दिलीप सिंह, भानु परमार, संध्या बघेल,आशा, नीतू एवं सुशीला सहित स्टाफ मेंबर उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रदीप
