
रांची, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के मांडर प्रखंड समिति के गठन को लेकर सोमवार को सम्मेलन का आयोजन ब्राम्बे में आयोजित हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता रांची जिला संयोजक प्रमुख मुस्ताक आलम ने की।
बैठक में सांगठनिक समीक्षा कर पंचायतों से आए कार्यकर्ताओं से बातचीत की गई। जिला संयोजक मंडली सदस्यों ने समिति गठन के लिए नामों को प्रस्तावित किया। इसमें अध्यक्ष पद के लिए रौशन इनामुएल तिग्गा और राजू लोहरा, सचिव पद के लिए मोइन आलम, सुधीर कुजूर और मो शमीम अंसारी, उपाध्यक्ष पद के लिए शाहबाज अंसारी, अमानत अंसारी, सूफियान अंसारी और फ्रांसिस्का लकड़ा एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए सुधांशु भगत को नामित किया गया। इन नामों की अनुशंसा कर सूची को अग्रेत्तर कार्रवाई करने के लिए झामुमो केंद्रीय कार्यालय भेजा जाएगा।
सम्मेलन में केंद्रीय सदस्य सह जिला संयोजक मंडली सदस्य पवन जेडीया, बीरू तिर्की और संध्या गुड़िया मुख्य रूप से मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
