Bihar

मतदाता सूची में अनियमितता, हिंदू घरों में मुस्लिम मतदाता का नाम

मतदाता सूची

कटिहार, 06 अगस्त (Udaipur Kiran) । विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान मतदाता सूची में गड़बड़ी के आरोप लग रहे हैं। कटिहार जिले के विभिन्न बूथों पर हिंदू घरों में मुस्लिम नाम जोड़े जाने की खबरें आई हैं। विश्व हिंदू परिषद और बजरंगदल कटिहार के पवन पोद्दार ने इस मुद्दे पर चिंता जताई है और चुनाव आयोग से संज्ञान लेने का आग्रह किया है।

पवन पोद्दार ने कहा कि हिंदुओ के गृह संख्या में मुस्लिमो का नाम जोड़ा जा रहा है। यह मामला कोई एक जगह नही कई बूथों तीनगछिया, लड़कनिया टोला, नवाबगंज, बरमसिया, पर छानबीन करने पर ये बातें सामने आई है। ऐसा ही मामला और कई जगह सामने आ रहे हैं।

पवन पोद्दार ने कहा कि आखिर इसको चिन्हित करने का काम किनका है, कौन लोग है वो जिनका नाम हिंदुओ के गृह संख्या में जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसके मिलीभगत से ये सब हो रहा है। कहीं ये लोग लोग बांग्लादेशीऔर रोहंगिया तो नही, ये गंभीर विषय है।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top