

जयपुर, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता अभियान में भाग लिया। राठौड़ ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया तथा रेलवे स्टेशन स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। राठौड़ ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्श आज भी प्रासंगिक हैं और हमें उनके दिखाए सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर देश को आगे ले जाना है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री को भी याद करते हुए उनके योगदान को नमन किया। शास्त्री जी ने देश को नारा दिया था जय जवान, जय किसान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस नारे पर कार्य करते हुए देश के जवानों तथा किसानों को सशक्त और मजबूत करने का कार्य किया है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने मीडिया से बातचीत के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना को लेकर कहा कि 1925 में विजयदशमी के दिन डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार द्वारा नागपुर में लगाए गए संघ के पौधे ने आज वटवृक्ष का रूप ले लिया है। उन्होंने कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व का विषय है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आज दुनिया का सबसे शक्तिशाली गैर-सरकारी संगठन बन चुका है। हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी संघ के स्वयंसेवक हैं, जिन्होंने संघ से प्रेरणा और प्रशिक्षण प्राप्त किया है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर विशेष डाक टिकट और सिक्के का विमोचन किया है। उन्होंने कहा कि विजयदशमी का पर्व सत्य की असत्य पर विजय का प्रतीक है और भगवान राम ने इस दिन रावण के अहंकार का अंत किया था।
उन्होंने बताया कि आज सुबह शाखा में शस्त्र पूजन किया गया तथा दिनभर विभिन्न सेवा कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। राठौड़ ने युवाओं से आग्रह किया कि वे महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन से प्रेरणा लें और राष्ट्र निर्माण में योगदान दें।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बजाज नगर स्थित खादी ग्रामोद्योग केंद्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने खादी के विभिन्न उत्पादों की खरीदारी की और आम जनता को खादी अपनाने का संदेश दिया। राठौड़ ने कहा कि खादी केवल एक वस्त्र नहीं, बल्कि स्वदेशी आंदोलन की आत्मा है। यह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वावलंबन के विचारों का प्रतीक है। हमें इसे अपनाकर आत्मनिर्भर भारत की दिशा में मजबूत कदम उठाने चाहिए।
उन्होंने पार्टी के सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और नागरिकों से खादी उत्पादों को अपनाने और प्रचारित करने की अपील की, जिससे देश की कुटीर और ग्रामोद्योग आधारित अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिल सके।
—————
(Udaipur Kiran)
