
हल्द्वानी, 15 जून (Udaipur Kiran) । नमामि गंगे की महिला महाविद्यालय इकाई ने आश्रज सीता राम गोपाल गौधाम समिति प्रांगण में भारतीय ज्ञान परंपरा, योग, गौ-महत्ता और स्वरोजगार पर आधारित एक दिवसीय जागरूकता शिविर आयोजित किया।
इस दौरान भारतीय सांस्कृतिक धरोहर, योग, सात्विक आहार, गौ-संवर्द्धन और स्वदेशी उत्पादों के बारे में जानकारी दी। यहां योगाचार्य ज्योति चुफाल ने योग सत्र के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की और सात्विक आहार की महत्ता बताते हुए इसे स्वरोजगार का माध्यम बनाने पर जोर दिया। वहीं इस्कॉनबबीता चिलवाल ने गोबर और गौमूत्र से बने पर्यावरण – अनुकूल उत्पादों की जानकारी दी, जो ग्रामीण और महिला उद्यमिता के लिए रोजगार के अवसर प्रदान कर सकते हैं।
इस अवसर पर वेदाचार्य केबी पाठक ने गाय को भारतीय जीवनदर्शन का केंद्र बताते हुए पंचगव्य के उपयोगों को समझाया जबकि नोडल अधिकारी डॉ. रितुराज पंत ने बताया कि इस शिविर का आयोजन नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए किया गया।
(Udaipur Kiran) / DEEPESH TIWARI
