टिहरी/देवप्रयाग, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) ।स्थानीय बाह बाजार में नृसिंहाचल पर्वत के यकायक दरकने से हुय नुकसान का जायजा लेने पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्रीप्रसाद नैथानी भी यहां मौके पर पहुंचे। उन्होंने डीएम पौड़ी को इसकी जानकारी देते हुये यहां तत्काल राहत कार्य किये जाने की बात की।
पूर्व मंत्री नैथानी ने डीएम से क्षति का पूरा आंकलन करने व प्रभावित लोगों का पुनर्वास किये जाने सहित पीड़ितों को उचित मुआवजा दिये को कहा। दूसरी ओर केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर प्रशासन ने छात्र-छात्राओं तथा कर्मचारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि भूस्खलन वाले स्थान की ओर न जाएं। बहुत आवश्यक हो पूरी सतर्कता व सुरक्षा से जायें।
निदेशक प्रो पीवीबी सुब्रह्मण्यम ने कहा कि इस घटना के दृष्टिगत एहतियात के तौर पर परिसर प्रशासन ने शाम के समय बच्चों के लिए कुछ दिन के लिए बाह बाजार वाला गेट नहीं खोलने का फैसला भी किया है।
(Udaipur Kiran) / प्रदीप डबराल
